BHU CHS Set Online Admission Form 2025: BHU में क्लास 1 से 6 और क्लास 9 से 11 तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 से होगी शुरू

BHU CHS Set Online Admission Form 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू ने स्कूल एडमिशन 2025 जारी कर दिया है, प्रवेश 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी 2025 से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 होगी। बीएचयू स्कूल एडमिशन एलकेजी, नर्सरी, कक्षा 1, कक्षा 6, कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं 2025 में विभिन्न स्कूल भाग ले रहे हैं, उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी जैसे ई लॉटरी, पाठ्यक्रम, पात्रता, आयु सीमा, शुल्क, स्कूल की जानकारी और अन्य प्रकार की जानकारी के लिए सूचना विवरणिका पढ़नी चाहिए और फिर आवेदन करना चाहिए, पूरी जानकरी के  लिए आप सभी को इस आर्टिकल को पूरा पढना होगा ताकि आपको पूरी जानकरी मिल सकें |

BHU CHS Set Online Admission Form 2025

Important Date Application Fee
  • Application Begin : 20/02/2025
  • Last Date: 20/03/20205
  • Correction Date: 21-27 March 2025
  • Exam Date :7-11 May 2025
  • Admit Card: Before Exam
  • ई लॉटरी के माध्यम से
  • All Candidate: Rs.750/-
  • SC/ST/PH :Rs.500/-
  • प्रवेश परीक्षा के माध्यम से
  • All Candidate: Rs.800/-
  • SC/ST/PH :Rs.550/
  • Pay the Exam Fee: Online Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Only

 

Overview-BHU CHS Set Online Admission Form 2025

Article Name BHU CHS Set Online Admission Form 2025
Department Name Banaras Hindu University 
Admission Name क्लास 1 से 6 और क्लास 9 से 11 तक
 Qualification Read Article
Apply Mode Online
Online Start Date 20/02/2025
Online Last Date 20/03/2025
Official Website https://bhuonline.in/

 

Age Limit-BHU CHS Set Online Admission Form 2025

  • स्कूल एडमिशन एलकेजी, नर्सरी, कक्षा 1 और कक्षा 6: आयु की गणना 31/03/2025 तक करें
  • स्कूल प्रवेश परीक्षा सेट कक्षा 9 और कक्षा 11: आयु की गणना 31/03/2025 तक करें

Age Limit & Eligibility Requirements Class 1 & 6-BHU CHS Set Online Admission Form 2025

School Name Class Age Limit
Central Hindu Girls’ School,
Kamachha, Varanasi
Bal Vatika-2 4 to 5 years (i.e. date of birth should
not be before 31-03-2020 and after 31.03.2021)
Central Hindu School, RGSC,
Barkachha, Mirzapur
Bal Vatika-3 5 to 6 years (i.e. date of birth should
not be before 31-03-2019 and after 31.03.2020)
Shri Ranveer Sanskrit
Vidyalaya, Kamachha,
Varanasi
I 6 to 8 years (i.e. date of birth should not be before 31-03-2017 and after
31.03.2019)
Central Hindu Girls’ School,
Kamachha, Varanasi

&
Central Hindu Boys’ School,
Kamachha, Varanasi

VI 10 to 12 years (i.e.should not be before
31.03.2013 and after 31.03.2015) and have passed class 5 examination from a school.

 

Eligibility Requirements Class 9 &11-BHU CHS Set Online Admission Form 2025

  • कक्षा 9 के लिए: 31.03.2025 को 13 वर्ष से 15 वर्ष की आयु अर्थात जन्म तिथि 31.03.2010 से पहले और 31.03.2012 के बाद की नहीं होनी चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा VIII की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। (1 अप्रैल, 2012 को जन्मे बच्चे पर भी विचार किया जाएगा।)
  • कक्षा 11 के लिए: 31.03.2025 को अधिकतम आयु 18 वर्ष अर्थात जन्म तिथि 31.03.2007 से पहले की नहीं होनी चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से कक्षा X की परीक्षा उत्तीर्ण की हो, जिसमें नीचे दिए गए अंकों/ग्रेडों का आवश्यक प्रतिशत हो:
  • बाहरी उम्मीदवारों के लिए (SET के माध्यम से आने वाले): गणित और जीवविज्ञान स्ट्रीम में प्रवेश के लिए कक्षा X में कुल मिलाकर 60% अंक या समकक्ष ग्रेड और उससे अधिक। इसके अलावा गणित और विज्ञान के प्रत्येक विषय में 50% अंक या समकक्ष ग्रेड और उससे अधिक होना आवश्यक है।
  •  वाणिज्य स्ट्रीम के लिए कुल मिलाकर कक्षा 10 में 55% अंक या समकक्ष ग्रेड और उससे अधिक।
  • कला स्ट्रीम के लिए कक्षा 10 उत्तीर्ण।

Selection Process Class 1 & 6-BHU CHS Set Online Admission Form 2025

  •  सर्वप्रथम काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्थायी कर्मचारी वर्ग के पुत्र / पुत्री का प्रवेश किया जायेगा।
  •  प्रथम चरण-दिव्यांग वर्ग (अस्थि- बाधित) (OH) के अभ्यर्थियों का 3% सीटों (क्षैतिज ) पर लॉटरी के द्वारा चयन किया जायेगा।
  • तत्पश्चात् निम्न प्राथमिकता क्रम के अनुसार शेष सीटों का आवंटन ई-लॉटरी के द्वारा किया जायेगा।
  •  द्वितीय चरण-
  • कुल चयनित अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों की गणना पहले चरण से करने के उपरान्त शेष सीटों पर अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
  • कुल चयनित अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों की गणना पहले चरण से करने के उपरान्त शेष सीटों पर अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
  • नोटः अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति की आरक्षित रिक्त सीटों को उपलब्ध अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के आपसी बदलाव के आधार पर भरा जा सकता है।

Selection Process Class 9 & 11-BHU CHS Set Online Admission Form 2025

  • प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की योग्यता सूची बनाई जायेगी एवं उसी के आधार पर कक्षा विशेष में रिक्त स्थान के अनुसार उन्हें प्रवेश दिया जायेगा । समान अंक प्राप्त करने की स्थिति में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा ।
  • कक्षा 9 तथा 11 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को सूचना पत्रक में निर्दिष्ट तिथि को काउन्सलिंग के लिए
  • उपस्थित होना होगा तथा योग्यता सूची के अनुसार उन्हें वांछित विषय एवं कक्षा में तब तक प्रवेश दिया जाता रहेगा जब तक रिक्त स्थान उपलब्ध होगा। कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने इच्छित वर्ग में विषय समूह का निर्धारण काउंसलिंग के समय ही करना होगा ।

How to Online Apply-BHU CHS Set Online Admission Form 2025

Step 1: पंजीकरण करें

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://bhuonline.in/
  • “Apply for SET” पर क्लिक करें।
  • “Register Yourself” पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें।
  • ईमेल और मोबाइल नंबर की पुष्टि करें – आपको एक ईमेल और मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा, जिसे सत्यापित करना होगा।

Step 2: आवेदन पत्र भरें

  • लॉगिन करें और “My Application” सेक्शन में जाएं।
  • कोर्स चुनें – SET (School Entrance Test) के लिए आवेदन करें।
  • आवश्यक जानकारी भरें
  • अभ्यर्थी का विवरण
  • पत्राचार पता
  • माता-पिता की जानकारी
  • परीक्षा केंद्र की प्राथमिकता
  • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें (JPEG फॉर्मेट, 100 KB से कम)।

Step 3: शुल्क भुगतान और आवेदन जमा करें

  • आवेदन फॉर्म की समीक्षा करें और यदि आवश्यक हो, तो सुधार करें।
  • शुल्क भुगतान करें (ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI के माध्यम से)।
  • फाइनल सबमिशन करें – एक बार आवेदन जमा हो जाने के बाद, इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।

Important Links

Apply Online Class 1 & 6 || Class 9 & 11
Official Full Notification Class 1 & 6 || Class 9 & 11
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Telegram || WhatsApp

 

Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

मंकेश शर्मा एक लेखक और ग्राफिक डिजाइनर हैं, जिन्हें शैक्षिक सामग्री बनाना, सरकारी योजनाओं पर अपडेट साझा करना और नौकरी से संबंधित समाचार प्रदान करना पसंद है। वह वर्तमान में स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। लेखन और ग्राफिक डिजाइन में एक साल के अनुभव के साथ, मंकेश ऐसी सामग्री बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो पाठकों के लिए समझने में आसान और मददगार हो। अपने खाली समय में, उन्हें यात्रा करना, पढ़ना और लिखना पसंद है। उनका उद्देश्य सामग्री लिखने का है ताकि जरूरतमंद लोगों को नौकरी से संबंधित अपडेट प्रदान किए जा सकें।

Leave a Comment