Bihar BSEB Sakshamta Pariksha III Online Form 2025:बिहार बीएसईबी सक्षमता परीक्षा- III भर्ती 2025

Bihar BSEB Sakshamta Pariksha III Online Form 2025: बिहार बोर्ड ने स्थानीय निकाय शिक्षक, (सीटीटी) 2025 पद के लिए योग्यता परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन की भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार बिहार नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीएसईबी आवेदन पत्र 22 फरवरी 2025 को शुरू हो गया है और उम्मीदवार 12 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बिहार बीएसईबी सक्षमता परीक्षा- III भर्ती 2025 के लिए पूरी जानकारी अवश्य देखनी चाहिए। जो नीचे दी गई है।अधिक जानकारी के लिए आप सभी को इस पोस्ट को पूरा पढना होगा ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सकें |

Bihar BSEB Sakshamta Pariksha III Online Form 2025

  • Important Date Application fee
    • Application Begin : 22/02/2025
    • Last Date: 12/03/2025
    • Last Date For Fee Pay: Notify Soon
    • Exam Date : Notify Soon
    • Admit Card: Before Exam
    • All Candidate: Rs.1100/-
    • SC/ST/PH: Rs.1100/-
    • Pay the Exam Fee: Online Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Only

 

Overview-Bihar BSEB Sakshamta Pariksha III Online Form 2025

  • Article Name Bihar BSEB Sakshamta Pariksha Online Form 2025
    Department Name (BSEB) Bihar Board
    Exam Name Sakshamta Pariksha III
    Total Vacancies NA
    Qualification NA
    Apply Mode Online
    Online Start Date 22/02/2025
    Online Last Date 12/03/2025
    Official Website https://www.bsebsakshamta.com

Age Limit-Bihar BSEB Sakshamta Pariksha III Online Form 2025

  • Minimum Age: NA
  • Maximum Age: NA

Education Qualification-Bihar BSEB Sakshamta Pariksha III Online Form 2025

  • Minimum Qualification Graduation + B.Ed/D.El.Ed
  • राज्य में प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक या उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक (शारीरिक शिक्षा शिक्षक सहित) और स्थानीय
  • निकायों द्वारा नियुक्त पुस्तकालयाध्यक्ष इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • More info plz read Full Notification

सक्षमता परीक्षा III किसे कहते हैं-Bihar BSEB Sakshamta Pariksha III Online Form 2025

  • Bihar BSEB Sakshamta Pariksha III (सक्षमता परीक्षा III) एक परीक्षा है, जिसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य अस्थायी या अनियमित शिक्षकों (TET/STET पास शिक्षक) को सरकारी विद्यालयों में स्थायी शिक्षक बनने का अवसर प्रदान करना है।
  • इस परीक्षा का उद्देश्य

  • यह परीक्षा उन शिक्षकों के लिए होती है जो पहले से ही अनुबंध (contract) या निजी विद्यालयों में पढ़ा रहे हैं और सरकारी विद्यालयों में अपनी योग्यता साबित करना चाहते हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें बिहार सरकार के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक पद पर स्थायी नियुक्ति दी जा सकती है।

Selection Process-Bihar BSEB Sakshamta Pariksha III Online Form 2025

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)

  • परीक्षा ऑनलाइन (CBT – Computer Based Test) मोड में होगी।
  • इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे।
  • प्रश्नपत्र का स्तर संबंधित विषय के अनुसार होगा।
  • परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम कटऑफ अंक आवश्यक होंगे।
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

  • लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज़ों की सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा।
  • उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, पहचान प्रमाण पत्र, और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
  • अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List)

  • लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी।
  • चयनित उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

Important Documents-Bihar BSEB Sakshamta Pariksha III Online Form 2025

  • मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र,
  • इंटर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र,
  • स्नातक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र,
  • स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र,
  • बी. एड. / डी.एल.एड. / बी. लिब. / अन्य प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र,
  • आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड,
  • TET/CTET/STET/दक्षता उत्तीर्णता प्रमाण पत्र,
  • नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र,
  • दिव्यांग आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र ।

How to online Apply-Bihar BSEB Sakshamta Pariksha III Online Form 2025

  • अभ्यर्थी को समिति की वेबसाईट https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर Sakshamta Examination-3 Button पर Click करना होगा Click करने पर Sakshamta Examination-3 का लिंक खुलेगा, जिस पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन भरने के पूर्व आवेदक सुनिश्चित हो लें कि उनके पास उनका अपना कार्यरत ई-मेल आई० डी० तथा मोबाईल नम्बर मौजूद है। अभ्यर्थी अपना ई-मेल आई०डी० एवं मोबाईल नम्बर अन्तिम परीक्षाफल प्रकाशित होने तक सुरक्षित रखेंगे। 25. परीक्षा आवेदन-पत्र समिति की वेबसाईट पर भरने की विस्तृत विधि निम्नवत् है: (i) उपर्युक्त वेबसाईट पर आवेदन की प्रक्रिया तीन चरण में पूर्ण होगी :-
  •  पंजीकरण, (B) फॉर्म भरना (C) भुगतान करना
  • पंजीकरण- प्रथम बार में अभ्यर्थी “Register New Candidate ” पर क्लिक करें। तत्पश्चात् Initial Registration का पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन पेज पर आवेदक अपनी संबंधित सूचनाएँ भरेंगे एवं Register बटन पर क्लिक करेंगे। Register करने के पश्चात् आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाईल पर SMS के माध्यम से OTP भेजा जायेगा OTP डाल कर Registration की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे। User ID आवेदक का पंजीकृत मोबाईल नम्बर रहेगा। जिसका उपयोग कर Login कर सकेंगे।
  •  फॉर्म भरना – आवेदक अपने Registred Mobile No एवं Password के सहयोग से पोर्टल के मुख्य पेज पर Login कर सकेंगे। Login करने पर आवेदन-पत्र का पेज खुलेगा । आवेदन पत्र में कुछ बॉक्स पूर्व से भरे होंगे, जिसे आवेदक द्वारा रजिस्ट्रेशन के समय भरा गया था। उस पेज पर अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक विवरण भरेंगे।
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करना – आवेदन पत्र भरने के उपरांत Make Payment का Options खुल जाएगा। तत्पश्चात् Select Payment Gateway में से किसी एक Payment Gateway को Select कर भुगतान करना सुनिश्चत करेंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI के माध्यम से करने की अनुमति होगी। इसके अलावे अन्य कोई माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं होगा ।
  • अपलोड रंगीन फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अभ्यर्थी के फोटोग्राफ का स्कैन किया हुआ साईज 20 kb से 100kb तक एवं आयाम 3.5cm x 4.5cm होना चाहिए एवं हस्ताक्षर का स्कैन किया हुआ साईज 10kb से 50kb तक होना चाहिए ।
  • अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने के पूर्व VIEW बटन को CLICK कर अपने द्वारा भरे गये ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र को पुनः जाँच (Review) कर लें। यदि ऑनलाईन भरे गये आवदेन पत्र में कोई त्रुटि हो तो EDIT बटन को CLICK कर अपना वांछित विवरण सुधार करते हुए अपने आवेदन को सुरक्षित करने के लिए SAVE करें ।

Important Links

Apply Online Click Here
For Registration Click Here
Official Full Notification Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Join Us Telegram || WhatsApp

 

Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

मंकेश शर्मा एक लेखक और ग्राफिक डिजाइनर हैं, जिन्हें शैक्षिक सामग्री बनाना, सरकारी योजनाओं पर अपडेट साझा करना और नौकरी से संबंधित समाचार प्रदान करना पसंद है। वह वर्तमान में स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। लेखन और ग्राफिक डिजाइन में एक साल के अनुभव के साथ, मंकेश ऐसी सामग्री बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो पाठकों के लिए समझने में आसान और मददगार हो। अपने खाली समय में, उन्हें यात्रा करना, पढ़ना और लिखना पसंद है। उनका उद्देश्य सामग्री लिखने का है ताकि जरूरतमंद लोगों को नौकरी से संबंधित अपडेट प्रदान किए जा सकें।

Leave a Comment