Bihar DElED Admission Form 2023-25 | बिहार DElED नामांकन 2023-2025

Bihar DElED Admission Form 2023-25
Bihar DElED Admission Form 2023-25

Bihar DElED Admission Session 2023-25 Online Form-Apply Now

Bihar DElED Admission Form 2023: बिहार D.El.Ed में नामांकन हेतु निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण विभाग, पटना के द्वारा संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा आयोजन हेतु स्‍वीकृति प्रदान कर दी गई है। अगर आप भी Bihar Diploma in Elementary Education  में दाखिला लेना चाहते है तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्‍यम से पूरी जानकारी देंगे तो आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

अगर आप बिहार के रहने वाले है और अपने 12th (Intermediate) में 50% अंकों के साथ पास किया है तो आप बिहार डीएलएड में नामांकन हेतु के लिए अप्‍लाई कर सकते है Bihar Deled Admission 2023 में अप्‍लाई करने के लिए आनलाइर्न पंजीकरण 25 जनवरी, 2023 से किया जाएगा। Bihar D.El.Ed Admission Session 2023-25: अगर आप के लिए अप्‍लााई करना चाहते है और आपने 12वीं 50 प्रतिशत या इससे ज्‍यादा अंक प्राप्‍त किया है तो आप अप्‍लााई करने के लिए योग्‍य है। इससे सम्‍बधित सभी महत्‍वपूर्ण जानकरी मिलेगी जैसे की Educational Qualification, Selection Process, Upper age limit, अंत तक जरूर पढ़ें-

Bihar DElED Admission Form 2023- Overview

Department Name Bihar School Examination Board, Patna
System Name Online Facilitation System for Students (OFSS)
Article Name Bihar DElED Admission Session 2023-25
Type of Exam Entrance Exam
Session 2023-25
Apply Online Last Date 08/02/2023 
Apply Mode Online
Official Website @Secondary. biharboardonline.com

 Bihar DElED 2023

बिहार के वैसे पुरूष और महिला जो बिहार में शिक्षक के रूप में काम करना चाहते है उन सभी को इस कोर्स को पुरा करने की जरूरत है। बिहार डी एल एड में नामांकन के लिए आपको सबसे पहले बिहार डी एल एड का पास करना हाेगा। जिसका ऑनलाइन फाॅर्म 25/01/2023 से शुरू किया गया है अगर आप भी बिहार डी एल एड में भाग लेना चाहते है और आप योग्‍य है तो आप इस आर्टिकल में सभी महत्‍वपूर्ण जानकारी को पढ़ सकते है। 

Important Date

  • Apply Online Start Date: 25/01/2023
  • Apply Online Last Date: 08/02/2023

Examination  Fee

Category Application Fee
UR/BC/EBC/EWS Rs. 960/-
SC/ST/Handicap  Rs. 960/-

Age Limit

  • अभ्‍यर्थी की उम्र की गणना 01/01/2023 से की जाएगी।
  • अभ्‍यर्थी की न्‍यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष (सभी कोटि के लिए) होगी।

Bihar DElED Admission 2023 हेतु शैक्षणिक योग्‍यता

  • उच्‍च माध्‍यमिक (+2) अथवा उसके समक्ष परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ उर्तीण होना चाहिए।
  • सभी आरक्षित कोटि एवं दिव्‍यांग कोोटिके अभ्‍यर्थी के लिए न्‍यूनतम निर्धारित अंकों में 5 छूट होगी।
  • D.El.Ed संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा, 2023 में इण्‍टंरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा, 2023 में भाग लेने वाले परीक्षार्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे, लेकिन नामांकन हेतु चयन इण्‍टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत ( आरक्षित श्रेणी के उम्‍मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्‍यर्थियों का ही होगा।
  • निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक- 12/ विविध-11 / 2016 (अंश) – 715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पोलीटेक्नीक, आई. टी. आई. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं, वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इण्टर 10+2 अथवा फोकानियां के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे।

Bihar DElED Admission 2023 हेतु जरूरी दस्‍तावेज

  • मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र
  • इन्टर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र
  • SC/ ST जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र
  • EBC/ BC जाति के लिए नॉन कृमि लेयर प्रमाण पत्र
  • UR जाति के लिए EWS प्रमाण पत्र
  • दिव्यंग छात्रों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र
  • Ex-Service के नाती/ पोता का दावा करने वाले छात्रों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र

Bihar DElED Admission Process 2023

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित D.El.Ed ऑनलाईन संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा में प्राप्‍त अंक के आधार पर तैयार मेघा सूची के अनुसार बिहार के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संबद्धता प्राप्‍त अध्‍यापक शिक्षा संस्‍थानों में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्‍लोमा (D.El.Ed) कोर्स में में नामांकन हेतु बिहार सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार तथा सरकार द्वारा उर्दू तथा कला/वाणिज्‍य एवं विज्ञान विषयों के लिए निर्धारित स्‍थान एवं अभ्‍यर्थियों द्वारा महाविद्यालय के लिये दी गई प्राथमिकता को ध्‍यान में रखते हुए ऑनलाइन्‍ कम्‍प्‍यूटर कृत रूप से अभ्‍यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा।

Bihar DElED Admission 2023 Entrance Exam Pattern

Subject Name No. of Qs Max. Marks
General Hindi/Urdu 25 25
Mathematics 25 25
Science 20 20
Social Studies 20 20
General English 20 20
Logical & Analytical Reasoning 10 10
Total 120 120

How to apply Bihar DElED Admission 2023?

  • डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर क्लिक करने पर डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 का लिंक खुलेगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक कर अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, जाति कोटि, लिंग, शैक्षणिक योग्यता, मोबाईल नं०, ई-मेल आई०डी०, स्थायी पता, पत्राचार पता आदि विवरण शुद्ध-शुद्ध अपलोड करेंगे।
  • सभी आवश्‍यक प्रपत्र को अपलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म को समबिट करने बाद आवेदन फॉर्म को सुरक्षित रख लेगे।

Important Links

Apply Online Click Here
 Official Notification Click Here 
Official Website Click Here
Join Our Telegram Link Click Here
More Govt. Jobs Click Here

What is the full form of DELEd?

The Fulll form of DElED Diploma in Elementary Education.

What is Bihar DElED Online form apply Date?

The apply date for Bihar DElED is 25/01/2023 to 08/01/2023

What is the age limit for Bihar DElED Admission?

The age limit for Bihar DElED Admission is minimum 17 Years.

What is the Application fee for Bihar DElED 2023?

The Application fee is category wise UR/BC/EBC/EWS
Rs. 960/-, SC/ST/Handicap Rs. 960/-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top