RPSC RAS Recruitment 2023 Notification राजस्थान आरपीइससी आरएएस भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी, जल्दी करें आवेदन

RPSC RAS Recruitment 2023 Notification: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा पद की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। RPSC भर्ती 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी निचे दी गयी है। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

RPSC राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी official website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। RPSC RAS भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का process और डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में निचे दिया गया है। RPSC RAS Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थी 01 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

RPSC RAS Recruitment

RPSC RAS Recruitment 2023: Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission (HPSC)
Post NameVarious Post in Civil Services
Total Vacancy905 vacancy
SalaryVarious Post wise
Apply Start Date01 जुलाई 2023
Apply Last Date31 जुलाई 2023
Application ModeOnline
Job LocationRajasthan
Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC RAS Recruitment 2023 Notification

आयोग द्वारा कार्मिक (क-४/२) विभाग के लिए गैर टी एसपी क्षेत्र (सामान्य) हेतु राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सीधी भर्ती) नियम, १९९९ क्व अंतर्गत एवं टी एसपी क्षेत्र राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, लिपिकवर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अंतर्गत राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के कुल 905 (राज्य सेवाएं 424 एवं अधीनस्थ सेवाएं 481) पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

RPSC RAS Recruitment 2023 Important Date

RPSC RAS भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) अधिसूचना 2023 के साथ की गई है। अभ्यर्थी नीचे सभी इम्पोर्टेन्ट डेट्स को देख सकते है: –

  • Online Application Start Date: 01/07/2023
  • Online Application Last Date: 31/07/2023
  • Pre Examination Date: सितम्बर 2023
  • Main Examination Date: Notify Soon

RPSC RAS Recruitment 2023 Application Fee

RPSC RAS भर्ती 2023 में सामान्य (अनारक्षित) वर्ग/ पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/ अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600/- रूपये तथा राजस्थान राज्य आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग के नॉन-क्रीमीलेयर/ अति पिछड़ा वर्ग के नॉन-क्रीमीलेयर/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / विकलांग और महिलाओं के लिए 400/- रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है।

  • General/ UR : Rs.600/-
  • OBC/ EWS/ SC/ ST/ PwD/ Female: Rs.400/-
  • Pay Application Fee through Online mode.

RPSC RAS Recruitment 2023 Age Limit

RPSC RAS भर्ती 2023 में पदों के अनुसार न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष तक रखी गयी है। राजस्थान राज्य अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति, विकलांग और महिलाओं के लिए official notification के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 40 Years
  • Age relaxation as per official notification.

RPSC RAS Recruitment 2023: Vacancy and Salary / Pay Scale Details

RPSC RAS भर्ती 2023 में कुल 905 रिक्तियां हैं। जिसमे राज्य सेवाओं के लिए 424 पद और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पद है। Post के अनुसार अलग अलग सेवाओं में भर्ती की जानकारी निचे दिए गए टेबल में देख सकते है।

राज्य सेवाओं के लिए

क्र. सं.सेवा का नामNo. of PostPay Scale
1राजस्थान प्रशासनिक सेवा67Level-14
2राजस्थान पुलिस सेवा60Level-14
3राजस्थान लेखा सेवा130Level-14
4राजस्थान सहकारी सेवा46Level-12
5राजस्थान नियोजन सेवा03Level-12
6राजस्थान कारागार सेवा08Level-12
7राजस्थान उद्योग सेवा11Level-12
8राजस्थान राज्य बीमा सेवा14Level-14
9राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा01Level-12
10राजस्थान परिवहन सेवा10Level-12
11राजस्थान समेकित बाल विकास सेवा55Level-14
12राजस्थान श्रम कल्याण सेवा13Level-12
13राजस्थान आबकारी (सामान्य शाखा) सेवा03Level-12
14राजस्थान अलप संख्यक मामलात सेवा03Level-12
Total424

अधीनस्थ सेवाओं के लिए

क्र. सं.सेवा का नामNo. of PostPay Scale
1राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा01Level-14
2राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा196Level-14
3राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा TSP07Level-14
4राजस्थान तहसीलदार अधीनस्थ सेवा102Level-12
5राजस्थान तहसीलदार अधीनस्थ सेवा TSP12Level-12
6राजस्थान नियोजन अधीनस्थ सेवा03Level-12
7राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा11Level-12
8राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा33Level-14
9राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा04Level-12
10राजस्थान खाद्य एवं नागरिक अधीनस्थ सेवा48Level-12
Total424

RPSC RAS Recruitment 2023 Educational Qualification

  • भारत में केंद्रीय या राज्य विधायिका के एक अधिनियम द्वारा निगमित विश्वविद्यालयों या संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के तहत एक विश्वविद्यालय के रूप में घोषित घोषित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में से किसी एक की डिग्री होनी चाहिए। या आयोग के परामर्श से सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

RPSC RAS Recruitment 2023 Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. यदि आवश्यक हो तो उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में आयोग द्वारा स्केलिंग/मॉडरेशन/नॉर्मलाइजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति अपनाई जा सकती है। संबंधित सेवा नियमावली के नियम 17 के अनुसार आयोग द्वारा उपयुक्त पाये गये अभ्यर्थियों के नाम राज्य सरकार/नियुक्ति प्राधिकारी को अनुशंसित किये जायेंगे, जिन्हें योग्यता के क्रम में क्रमबद्ध किया जायेगा।

How to Apply for RPSC RAS Recruitment 2023

RPSC RAS भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के आसान स्टेप निचे दी गयी है। उम्मीदवार निचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर RPSC RAS Recruitment 2023 के लिए आवेदन बिलकुल आसानी से कर सकते है।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के उम्मीदवार को official website पर जाना होगा। official website के होम पेज पर Recruitment option पर क्लिक करना होगा।
  • उम्मीदवार निचे दिए Apply Link से सीधे Recruitment पेज पर जा सकते है।
  • अब online Application for RPSC RAS के सामने दिए गए Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आवेदन करने के पहले नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ ले।
  • फिर सही जानकारी के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करें
  • उसके बाद लॉगिन करें और फॉर्म को बिलकुल सही जानकारी के साथ भरे
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • फाइनल सबमिट के बाद आवेदन का प्रिंट लें कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Important Links

Apply LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here
More Govt. JobsClick Here
10th / 12th jobsClick Here

FAQs

RPSC RAS Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की Last Date क्या है ?

एचपीएससी पीजीटी Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थी 01 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

RPSC RAS Recruitment 2023 में कितने पद है?

RPSC RAS भर्ती 2023 में कुल 905 रिक्तियां हैं। जिसमे राज्य सेवाओं के लिए 424 पद और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पद है

RPSC RAS Recruitment 2023 में Application Fee कितना है?

RPSC RAS भर्ती 2023 में सामान्य (अनारक्षित) वर्ग/ पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/ अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600/- रूपये तथा राजस्थान राज्य आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग के नॉन-क्रीमीलेयर/ अति पिछड़ा वर्ग के नॉन-क्रीमीलेयर/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / विकलांग और महिलाओं के लिए 400/- रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है।

RPSC RAS Recruitment 2023 में Age Limit क्या है?

RPSC RAS भर्ती 2023 में पदों के अनुसार न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष तक रखी गयी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top