Bihar STET Application Form 2023|| बिहार माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023

Bihar STET Application Form 2023
Bihar STET Application Form 2023

Bihar STET Application Form 2023 Check Notification & Apply Now

Bihar STET Application Form 2023: नमस्‍कार दोस्‍तों बिहार बोर्ड द्वारा बिहार माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STEP लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आवेदन 3 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 तक चलने वाली है इस लेख में Bihar STET Application Form 2023 से जुड़ी हर एक छोटी-छोटी जानकारी को विस्‍तार पूवर्क समझाइए जाएगी जहां से आप Bihar STET Application Form 2023 को अप्‍लाई कर पाएंगे इस लेख के अंत में सभी महत्‍वपूर्ण लिंक उपलब्‍ध कराई जाएगी जहां सेआप सभी इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे

इस प्रकार की और भी सरकारी योजना,सरकारी नौकरी,सरकारी योजना, रिजल्‍ट, एडमिट कार्ड से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए आप हमारे वेबसाइट को हमेशा विजिट करें




Bihar STET Application Form 2023-Overall

पोस्‍ट का नाम Bihar STET Application Form 2023
पोस्‍ट का प्रकार Latest Form
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
आवेदन कौन कर सकता है

All Eligible Applicants Can Apply.

आवेदन कब से होगा 17-01-2023
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय के लिए वाणिज्‍य विज्ञान के विषय की माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वर्ष 2023 में माध्‍यमिक Bihar STET Application Form 2023 ओयोजन करेगी जैसा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले ही ऑफिशल अधिसूचना  जारी करके इसकी जानकरी दी थी

बिहार बोर्ड एग्‍जाम कैलेंडर के अनेसार माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 संबंधित जानकारी दी गई है बिहार सीटेट 2023 का आयोजन 26 अप्रैैल 2023 से 24 अप्रैल 2023 तक जारी किया जाएगा उम्‍मीदवार ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक कर सकेंगे

Official Notice

Bihar STET Application Form 2023

Important Date

  • Online Application Starts: 03-01-2023
  • Last Date: 17-01-2023
  • Payment Last Date : 17-01-2023
  • Admit Card : Notify Soon
  • Exam Date : Notify Soon
  • Answer Key: Notify Soon




Application Fee

  • General/OBC/BC: Rs. 960/-
  • SC/ST/Divvying: Rs. 760/-

बिहार कॉमर्स माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट क्‍या है?

Bihar STET Exam 2023 परीक्षा का पूरा नाम Commerce Secondary Teacher Eligibility Test यानी कॉमर्स माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है कॉमर्स माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 2 एक State Level शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2023 में आयोजन करवाने जा रही है राज्‍य के उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालयों में कक्षा 11वींं एवं 12वीं के उच्‍च माध्‍यमिक महाविद्यालय में शिक्षक बनने वाले इच्‍छुुकउम्‍मीदवार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कॉमर्स माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठ सकते हैं Bihar Commerce STET माध्‍यमिक परीक्षा पात्रता परीक्षा के लिए न्‍यूनतम योग्‍यता स्‍त्रातकोत्तर रखी जाती है साथ में B.ED हाेेेना आवश्‍यक होता है इससे जुड़ी और भी जानकारी नीचे बताई गई है 

Bihar Commerce STET Exam 2023 Application Form

राज्‍य के उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में कॉमर्स विषय के शिक्षक बनने हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कॉमर्स माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा Bihar Commerce STET Exam 2023 पेपर 2 का आयोजन किया जा रहा है जो उम्‍मीदवार स्‍त्रोतकात्तर के साथ b.ed किए हुए हैं वैसे उम्‍मीदवार इसमें भाग ले सकते हैं बिहार कॉमर्स माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 हेेेतु शैक्षणिक योग्‍यता उम्र सीमा एग्‍जाम पैटर्न जैसी विभित्र सारी जानकारी के बारे में नीचे बताया गया है




Bihar Commerce STET Exam 2023 Eligibility Criteria

Bihar STET Exam 2023 हेतु पेपर 2 वाणिज्‍य विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी इसमें उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक बनने हेतु शिक्षकों का आयोजन की जाएगी इसके लिए शै‍क्षणिक योग्‍यता निम्रलिखित रखी गई है

  • उम्‍मीदवार भारत का स्‍थाई निवासी तथा बिहार किया निवासी होनी चाहिए
  • बिहार नगर निगम जिला परिषद माध्‍यमिक उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय सेवा नियुक्ति प्रोत्रति स्‍थानांतरण अनुशासनिक करवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2020 द्वारा निर्धारित माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के परीक्षार्थी हो सकते हैं
  • बिहार कॉमर्स माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा बिहार काॅमर्स एसटीईटी एग्‍जाम 2023 पेपर 2 के तहत वाणिज्‍य संकाय के अंतर्गत आने वाले विश्‍व से मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से 50% अंको सहित स्‍त्रोतकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग/ दिव्‍यांग एवं महिला को न्‍यूनतम निर्धारित अंक में 5% की छूट दी जाएगी
  • माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में शामिल हाेेेने के लिए अभ्‍यर्थी को आवेदन की अंतिम तिथि तथा प्रशिक्षण b.ed की योग्‍यता आधारित करना अनिवार्य होगा 

Age Limit-Bihar Commerce STET Exam 2023 

शिक्षक पात्रता परीक्षा Bihar STET Application Form 2023 परीक्षा में शामिल हाेने हेतु दिनांक 1 अगस्‍त 2022 को 

  • अभ्‍यर्थी की न्‍यूनतम उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है
  • सभी उम्‍मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी
  • सामान्‍य प्रशासन विभाग बिहार सरकार के संकल्‍प संख्‍या 294 दिनांक 7 दिसंबर 2006 के द्वारा दिए गए 
  • प्रावधानों के अनुसार कोटि भार उम्‍मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा निम्रलिखित रूप से होगी
अनारक्षित पुरूष  37 Years
अनारक्षित महिला  40 Years
पिछड़ा वर्ग पुरूष महिला  40 Years
अति पिछड़ा वर्ग पुरूष महिला  40 Years
अनुसूचित जाति  40 Years
अनुसूचित जाति पुरूष,महिला  42 Years
अनुसूचित जनजाति पुरूष महिला  42 Years
  • दिव्‍यांग अभ्‍यर्थियों को अधिकतम 10 वर्ष की छूट दी जाएगी
  • भूतपूर्व सैनिक अभ्‍यर्थी को अधिकतम 3 वर्ष की छूट दी जाएगी बशर्ते उनका वास्‍तविक उम्र आवेदन समय 57 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए




Bihar Commerce STET Exam 2023- Minimum Passing Marks

सामान्‍य प्रशासन विभाग के संकल्‍प संख्‍या 2374 दिनांक 16 जुलाई 2007 के आलोक में माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का 3 अंक निम्र प्रकार है

Category  Marks
General Candidate 50% Marks
BC Candidates 45.5% Marks
EBC candidates 45.5% Marks
SC ST candidates 40% Marks
Female candidates 40% Marks
Divvying Candidates 40% Marks
  • Exam Patternपरीक्षा का आयोजन लिखित रूप से किया जाएगा प्रश्‍न पत्रों की प्रकार पहुविकल्‍पीय होंगे
  • प्रत्‍येक प्रश्‍न 1 अंक के होगेे किसी भी प्रकार की Negative Marks नहीं होंगे 

Syllabus-Bihar  Commerce STET Exam 2023

पाठयक्रम Paper-2 उच्‍च माध्‍यमिक के तहत आने वाले वाणिज्‍य संकाय के विश्‍व के लिए राज्‍य के विश्‍वविद्यालय में लागू और स्‍त्रातक स्‍तरीय पाठयक्रम परीक्षा प्रश्‍न पत्र पैटर्न माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्‍नों में 100 निर्धारित विषय वस्‍तु से हो होंगे तथा 50 संघ शिक्षक कला एवंंअन्‍य दक्षता पर आधारित होंगे निर्दिष्‍ट विषय वस्‍तु

  • निर्दिष्‍ट विषय वस्‍तु: 100 अंक
  • शिक्षक कला एवंं दक्षता: 50 अंक
  • कुल: 150 अंक




Important Documents-Bihar  Commerce STET Exam 2023

  • मैट्रिक का अं‍क प्रमाण पत्र
  • इंटर का अंक प्रमाण पत्र
  • स्‍त्रातक का प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र
  • स्‍त्रातकाेत्तर का अंकपत्र एवंं प्रमाण पत्र
  • b.edका प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र
  • अन्‍य शैक्षणिक योग्‍यता (यदि हो तो)
  • सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्‍मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा क्रीमी लेयर रहित अद्यतन प्रमाण पत्र आरक्षण का दावा करने वाले विवाहित महिलाओं की जाति प्रमाण पत्र क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होनी चाहिए
  • दिव्‍यांग का दावा करने वाले अभ्‍यर्थी को पत्र में सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत संबंधित प्रमाण भूतपूर्व सैनिक के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूूट का लाभ लेने वाले संबंधित प्रमाण पत्र

How to Apply Bihar STET Application Form  2023

  • सभी इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो Bihar STET Application Form भरना चाहते हैं उन्‍हें नीचे बताए गए सभी Steps को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • आवेदक को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा इस प्रकार होगा
  • होम पेज पर जाकर बिहार STETज के ऑप्‍शन पर क्लिक करेगे
  • उसके बाद लॉगिन वालेे विकल्‍प पर क्लिक करेंगे लॉग इन करने के बाद मांगी जाने वाले सभी जानकारी को सही-सही भरेंगे और सबमिट केरेंगे
  • उसके बाद ऑनलाइन भुगतान करना करना होगा और इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लेना है
  • इस प्रकार इस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं  




Important Link

Online Apply Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Latest Jobs Click Here
Telegram Group Click Here

आवश्‍यक सूचना- इस प्रकार के और भी सरकारी नौकरी सरकारी योजना एडमिट कार्ड और रिजल्‍ट से जुड़ी अपडेट पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को हमेशा विजिट करें

निष्‍कर्ष दोस्‍तों इस लेख में हमने के बारे में हर एक छोटी-छोटी जानकारी को विस्‍तार पूर्वक समझाने की कोशिश किया मैं आशा करता हूँँ यह  लिखा आपको काफी पसंद आया होगा तो लाइक शेयर अवश्‍य करें कमेंट जरूर बताएं धन्‍यवाद




 

Q .How to apply for Bihar STET Application Form 2023?

Ans- सभी इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो Bihar STET Application Form भरना चाहते हैं उन्‍हें नीचे बताए गए सभी Steps को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. What is the last date to apply for Bihar STET Application Form 2023?

Ans- बिहार माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STEP लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आवेदन 3 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 तक चलने वाली है

Q. How many vacancies are released through Bihar STET Application Form 2023?

Ans – Updated soon

Q. From where can I apply for Bihar STET Application Form 2023?

Ans- Only you can apply online mode.

Q. What is the Bihar STET Application Form 2023?

राज्‍य के उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में कॉमर्स विषय के शिक्षक बनने हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कॉमर्स माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा Bihar Commerce STET Exam 2023 पेपर 2 का आयोजन किया जा रहा है जो उम्‍मीदवार स्‍त्रोतकात्तर के साथ b.ed किए हुए हैं वैसे उम्‍मीदवार इसमें भाग ले सकते हैं बिहार कॉमर्स माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 हेेेतु शैक्षणिक योग्‍यता उम्र सीमा एग्‍जाम पैटर्न जैसी विभित्र सारी जानकारी के बारे में नीचे बताया गया है
 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top