JSSC JMLCCE Recruitment 2023 Notification जेएसएससी जेएमएलसीसीइ भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 4 जुलाई से शुरू

JSSC JMLCCE Recruitment 2023 Notification जेएसएससी JMLCCE भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 4 जुलाई से शुरू: जेएसएससी जेएमएलसीसीइ भर्ती 2023 नोटिफिकेशन 20 जून से जारी कर दिया गया है।

JSSC JMLCCE भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी official website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जेएसएससी JMLCCE भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का process और डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में निचे दिया गया है। जेएसएससी JMLCCE Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थी 4 जुलाई 2023 से 03 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, लेकिन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है, तो अभ्यर्थी 5 जुलाई तक अपना आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है।

JSSC JMLCCE Recruitment 2023: क्या आप भी JSSC JMLCCE भर्ती 2023 अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं? यदि हां, तो जेएसएससी JMLCCE ने 455 पदों के भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए 4 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जेएसएससी JMLCCE भर्ती 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी निचे दी गयी है। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

JSSC JMLCCE Recruitment

JSSC JMLCCE Recruitment 2023: Overview

Recruitment OrganizationJharkhand Staff Selection Commission
Department Department Of Industry (उद्योग विभाग)
Post NameJharkhand Matric Level Competitive Exam
Advt. no.12/2023
Total Vacancy455 vacancy
Salaryvaries post wise
Apply Date04/07/2023
Apply Last Date03/08/2023
Application ModeOnline
Job LocationJharkhand
Official Websitewww.jssc.nic.in

About JSSC JMLCCE Recruitment 2023

झारखंड मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा (जिसे JMLCCE परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है) झारखंड सरकार के शीर्ष मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न पदों पर समूह बी और सी अधिकारियों की भर्ती के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एक परीक्षा है।

JSSC JMLCCE Recruitment 2023 Important Date

जेएसएससी JMLCCE भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा जेएसएससी JMLCCE अधिसूचना 2023 के साथ की गई है। अभ्यर्थी नीचे सभी इम्पोर्टेन्ट डेट्स को देख सकते है: –

  • Online Application Start Date: 04/07/2023
  • Online Application Last Date: 03/08/2023
  • Fee Payment Last Date: 05/082023
  • Application Form Correction Date: 19-11 जुलाई 2023
  • Examination Date: update soon

JSSC JMLCCE Recruitment 2023 Application Fee

जेएसएससी JMLCCE भर्ती 2023 में सामान्य, ओबीसी और इडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये तथा झारखण्ड राज्य अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति, विकलांग और महिलाओं के लिए 50 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है।

  • General/ OBC/ EWS : Rs.100/-
  • SC/ ST/ PwD/ Female: Rs.50/-
  • Pay Application Fee through Online mode.

JSSC JMLCCE Recruitment 2023 Age Limit

जेएसएससी JMLCCE भर्ती 2023 में पदों के अनुसार न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष तक रखी गयी है। इस vacancy में उम्र की गणना 01/08/2023 के आधार पर की जाएगी। झारखण्ड राज्य अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति, विकलांग और महिलाओं के लिए official notification के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 35 Years
  • Age relaxation as per official notification.

JSSC JMLCCE Recruitment 2023 Salary / Pay Scale

जेएसएससी सीजीएल भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार वेतन / Salary दिया जायेगा। पद अनुसार वेतन निचे दिया गया है।

क्र. सं.पदनामवर्गीकरणवेतनमान
1.कीटपालक एवं समकक्ष पद,
उद्योग विभाग
समूह गपे मैट्रिक्स लेवल – 1
(Rs.18,000/- to 56,900/-)
2.कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद,
उद्योग विभाग
समूह गपे मैट्रिक्स लेवल – 2
(Rs.19900/- to 63200/-)

JSSC JMLCCE Recruitment: Vacancy Details

JSSC JMLCCE भर्ती 2023 में कुल 455 रिक्तियां हैं। जिसमे कीटपालक एवं समकक्ष पद के लिए 187 पद है तथा कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद के लिए 268 पद है।  विस्तृत जानकारी निचे दी गयी गयी है।

Name of PostUREWSBC-IBC-IISTSCTotal
कीटपालक एवं समकक्ष पद781815111948187
कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद1082823162768268
Total18646382746116455

JSSC JMLCCE Recruitment 2023 Educational Qualification

कीटपालक एवं समकक्ष पद, उद्योग विभाग

जेएसएससी JMLCCE भर्ती 2023 कीटपालक एवं समकक्ष पद की शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी भी मन्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से (Matric) 10th कक्षा एवं झारखण्ड रेशम तकनीकी विकाश संस्थान, चाईबासा से 1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स इन ( सेरीकल्चर / सिल्क विभिन्ग / सिल्क डाईंग- प्रिंटिंग) उत्तीर्ण अथवा दो वर्षीय 10+2 इण्टर व्यवसायिक कोर्स ( सेरीकल्चर / टेक्सटाइल ) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद, उद्योग विभाग

जेएसएससी JMLCCE भर्ती 2023 कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद की शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी भी मन्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से (Matric) 10th कक्षा के साथ हस्तशिल्प में 1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में ख्याति प्राप्त संस्थान से दो वर्ष का कार्य अनुभव।

How to Apply for JSSC JMLCCE Recruitment 2023

जेएसएससी JMLCCE भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। जेएसएससी JMLCCE भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के आसान स्टेप निचे दी गयी है। उम्मीदवार निचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर JSSC JMLCCE Recruitment 2023 के लिए आवेदन बिलकुल आसानी से कर सकते है।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के उम्मीदवार को official website पर जाना होगा। official website के होम पेज पर Recruitment option पर क्लिक करना होगा।
  • उम्मीदवार निचे दिए Apply Link से सीधे Recruitment पेज पर जा सकते है।
  • अब online Application for JMLCCE के सामने दिए गए Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आवेदन करने के पहले नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ ले।
  • फिर सही जानकारी के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करें
  • उसके बाद लॉगिन करें और फॉर्म को बिलकुल सही जानकारी के साथ भरे
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • फाइनल सबमिट के बाद आवेदन का प्रिंट लें कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Important Links

Apply LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here
More Govt. JobsClick Here

FAQs

JSSC JMLCCE Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की Last Date क्या है ?

जेएसएससी JMLCCE Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थी 4 जुलाई 2023 से 03 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

JSSC JMLCCE Recruitment 2023 में कितने पद है?

JSSC JMLCCE भर्ती 2023 में कुल 455 रिक्तियां हैं। जिसमे कीटपालक एवं समकक्ष पद के लिए 187 पद है तथा कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद के लिए 268 पद है। 

JSSC JMLCCE Recruitment 2023 में Application Fee कितना है?

जेएसएससी JMLCCE भर्ती 2023 में सामान्य, ओबीसी और इडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये तथा झारखण्ड राज्य अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति, विकलांग और महिलाओं के लिए 50 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है।

JSSC JMLCCE Recruitment 2023 में Age Limit क्या है?

जेएसएससी JMLCCE भर्ती 2023 में पदों के अनुसार न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष तक रखी गयी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top