Rajasthan Home Guard Bharti 2023 होम गार्ड के 3842 पदों पर भर्ती जल्‍दी करें आवेदन

Rajasthan Home Guard Bharti 2023 Check Notification & Apply Now

Rajasthan Home Guard Bharti 2023
Rajasthan Home Guard Bharti 2023

Rajasthan Home Guard Bharti 2023: अगर आप भी राजस्‍थान में होम गार्ड के पद पर नौकरी करना चाहते है तो राजस्‍थान सरकार ने पुरूष एवं उम्‍मीदवारों के लिए होम गार्ड के पद पर भर्ती करने जा रहा है, जिसमें 3842 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख तय कर दी गई है। अगर आप भी भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि इस लेख में हम आपको इस भर्ती के बारे में पूरी डिटेेल में बताएंगे।

हम आपको एक छोटी सी सलाह देना चाहते है कि Rajasthan Home Guard Bharti 2023 में आवेदन करने से पहले आप आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखे जो इस लेख के नीचे जाकर या आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते है। हम आपको Rajasthan Home Guard Bharti 2023 के बारे में पूरी जानकारी देगें जैसे कि Notification pdf, Application link, Important date, Application fee, Syllabus, Exam pattern, आदि विवरण इस लेख के नीचे दिए गए है। 




Rajasthan Home Guard Bharti 2023: Overview

Department Name Rajasthan Home Guard Department
Post Name Home Guard
Post Edited Date 10/01/2023
Total Post 3842 Post
Salary Rs. 693/-per day bais
Apply Mode Online
Apply Last Date 11/02/2023
 Job Location Rajasthan
Official Website home.rajasthan.gov.in

Also Read This:-  Odisha Police Constable Recruitment 20

Important Date

हम सभी आवेदक को सलाह देंगे की  ऑनलाइनवेदन अंतिम दिनांक 11/02/2023 का इन्‍तजार किये बिना समय सीमा में  ऑनलाईन आवेदन ले ताकी बाद में वेबसाइट त्रूटि का समस्‍या न आए।

  • Apply Start Date: 12/01/2023
  • Last Date For apply Online: 11/02/2023
  • PET/PST Test Date : April 2023




Application Fee

राजस्‍थान होम गार्ड विभाग द्वारा आवेदन शुल्‍क के रूप तय की गई  है जो इस इस प्रकार है-

  • UR/OBC/ : Rs 250/- 
  • SC/ST /MBC/EWS: Rs.200/- 
  • Payment Mode: Online

Age Limit

Rajasthan Home Guard Bharti 2023 में आयु की गणना 01-01-2023 से की जाएगी तथा न्‍यूनतम तथा अधिकतम आयू निम्‍न प्रकार है जो निचे दिए गए है-

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age : 35 Years
  • आवेदक/आवेदिका का जन्‍म 01/01/2023 से  01/01/1988  बिच होना चाहिए।
  • Age Relaxation applicable as per Rules.




Rajasthan Home Guard Bharti 2023-Qualification

अगर आप भी राजस्‍थान होम गार्ड के पद पर नौकरी करना चाहते है तो  आपकके पास शै‍क्षणिक याेग्‍यता निम्‍न होनी चाहिए-

  • मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल से न्‍यूनतम 8वीं कक्षा उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक होना चाहिए
  • शारीरिक मापदण्‍ड

rajasthan home gurad recruitment 2023

Also Read This- MP Patwari Recruitment 2023

Rajasthan Home Guard Vacancy Details 2023

Post Name Total Post
Home Guard 3842




Official Notification Rajasthan Home Guard Bharti 2023

Rajasthan home guard recruitment 2023

Rajasthan Home Guard Bharti 2023 में चयन की प्रक्रिया

पंजीकरण एवं प्रमाण -पत्रों की जांच नामांकन प्रकिया के लिए अभ्‍यर्थी निर्धारित परीक्षा स्‍थल पर निमनांकित मूल प्रमाण – पत्र एवंं उनकी स्‍व-प्रमाणित (Self attested) एक प्रतिलिपि सहित निर्धारित दिनांक एवंं समय पर उपस्थित होंगे।

  • शैक्षणिक योग्‍यता के प्रमाण – पत्र।
  • सम्‍बन्धित जिले का मूल निवास प्रमाण – पत्र।
  • आयु प्रमाण-पत्र ।
  • विशेष योग्‍यता सम्‍बन्धित प्रमाण-पत्र।
  • जाति प्रमाण-पत्र ।
  • जनजाति क्षेत्र ।
  • फोटो एवं हस्‍ताक्षर का मिलान एवं उपरोक्‍त वर्णित प्रमाण-पत्रों की जांच ।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test/PET)

  • पंजीकरण में योग्‍य पाये गये अभ्‍यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षाामें शामिल किया जावेगा। महिला अभ्‍यर्थी जो शा‍रीरिक दक्षता परीक्षा के समय गर्भवती है तो उनको सलाह दी जाती है कि वह इसमें भाग नहीं लेवें। यदि भाग लेंगी तो उनकी स्‍वयं की जिम्‍मेदारी होगी। इस हेतु पृथक से शा‍रीरिक दक्षता परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं है तथा इसके लिए अतिरिक्‍त अवसर नहीं दिया जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के मापदण्‍ड/अंक निम्‍नानुसार होंगे।
पुरूष वर्ग  दौड़ 1000 मीटर – अधिकतम अंक 15
3 मिनट 30 सैकण्‍ड तक 15 अंक
3 मिनट 45 सैकेण्‍ड तक 10 अंक
4 मिनट तक 5 अंक
4 मिनट से अधिक 0 अंक
महिला वर्ग दौड़ 800 मीटर   अधिकतम अंक 15
  3 मिनट 30 सैकेण्‍ड तक 15 अंक
  3 मिनट 50 सैकेण्‍ड तक 10 अंक
  4 मिनट 10 सैकेण्‍ड तक 5 अंक
  4 मिनट 10 सैकेण्‍ड से अधिक 0 अंक
पुरूष वर्ग चिन अप अधिकतम अंक 10
10 चिन अप 10 अंक
7 चिन अप 7 अंक
5 चिन अप 5 अकं
5 चिन अप से कम 0 अंंक
महिला वर्ग गोला फेंक (4 Kg) अधिकतम अंक 10
16 फिट 10 अंक
15 फिट 7 अंक
14 फिट 5 अंंक
14 फिट 0 अंक

शा‍रीरिक माप-तौल परीक्षण (Physical Standard Test/PST)

  • गृह रक्षा विभाग के नामांकन बोर्ड द्वारा अभ्‍यार्थियों का शारीरिक माप-तौल परीक्षण किया जावेगा। नामांकन बोर्ड में (PST) उपस्थित समस्‍त अभ्‍यर्थियों को उनके माप-तौल से अवगत करायेगा। शारीरिक माप-तौल में अयोग्‍य अभ्‍यर्थी निर्धारित फीस राशि रूपये 500 / – जमा करवाकर शारीरिक माप-तौल परीक्षण बोर्ड के अध्‍यक्ष एवं राजकीय चिकित्‍सक की उपस्थिति में पुन उक्‍त अभ्‍यथियों का परीक्षण किया जायेगा।

Rajasthan Home guard recruitment 2023

Rajasthan Home Guard salary

गृह रक्षा स्‍वयं सेवक सरकारी कर्मचारी नहीं होता है राज्‍य सरकार के अध्‍यादेश-1963 एवंम राज्‍य सरकार द्वारा प्रसारित गृह रक्षा नियमावली-1962 के तहत संचालित इस विभाग में स्‍वयं सेवकों के चयनित कर प्रशिक्षण प्रदान कर संगठित किया जाता है। गृह रक्षा विभाग के नियमों के अन्‍तर्गत राज्‍य सरकार के वि‍भिन्‍न विभागों की मांग एवं अन्‍य स्‍वायत्‍तशासी संस्‍थाओं, सस्‍थाओं, सरकारी व गैर सरकारी उपक्रमों में स्‍वयं सेवकों को नियोजित किया जाता है जिसके लिए एक निश्चित मानदेय देने का प्रावधान है, जो वर्तमान में 693/- रूपये प्रति दिवस होम गार्ड्स के तौर पर नियोजन होने पर एवम् 590/- रूपये प्रति दिवस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर नियोजित होने पर देय है।

How to apply for Rajasthan Home Guard Form 2023 

  • The application for on-line registration will be hosted in Rajasthan Home Guard website.
  • Applications will be received online only.
  • Upon registration, applicants will be provide with an online Registration Number, which should be carefully preserved for future reference.
  • E-mail ID of the applicant is to be given in the application compulsorily.
  • The last date for submitting on-line application is 11/02/2023.

Note: Most be Read Notification before Apply Online

Important Links

Apply Link Click Here
 Official Notification Click Here 
Official Website Click Here
Join Our Telegram Link Click Here
More Govt. Jobs Click Here

How to apply for Rajasthan Home Guard Bharti 2023?

  • The application for on-line registration will be hosted in Rajasthan Home Guard website.

 What is the last date to apply for Rajasthan Home Guard Bharti 2023? 

Last Date For apply Offline: 11/02/2023

How many vacancies are released through Rajasthan Home Guard Bharti 2023?

  • Total number of vacancies is 3842.

How Many Salary in Rajasthan Hme Guard Bharti 2023?

  • जो वर्तमान में 693/- रूपये प्रति दिवस होम गार्ड्स के तौर पर नियोजन होने पर एवम् 590/- रूपये प्रति दिवस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर नियोजित होने पर देय है।
Thank You

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top